नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया) का अंसारी ऑडिटोरियम में अब फिर से कार्यक्रम शुरू किए जाएगें. जामिया प्रशासन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जेएमआई के मुख्य सभागार, डॉ. एम. ए. अंसारी ऑडिटोरियम का नवीनीकरण किया गया है और यह कार्यक्रमों के आयोजन के लिए तैयार है. जामिया मिलिया इस्लामिया सभागार में अब कई के कार्यक्रम हो सकेंगे. जेएमआई द्वारा 23 जुलाई को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में जामिया शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 में उत्तीर्ण छात्रों के लिए शताब्दी वर्ष और दीक्षांत समारोह का आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे.
नए सिरे से बनाया गया सभागार
जामिया प्रशासन ने बताया कि सभागार की स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी और रखरखाव के काम के लिए यह पिछले कुछ महीनों से बंद था. निर्माण कार्यों की वजह से यह सभागार बंद था और इसबार यहां कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने ऑडिटोरियम का नवीनीकरण कराया है और इसे नए फोल्डेबल मूवी थिएटर जैसे कुर्सियां, नए कालीन, नए साउंड सिस्टम और नए स्टेज फ्लोरिंग के साथ अपग्रेड किया गया है.