नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्य भट्ट कॉलेज के छात्र निखिल चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी तालीम डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से ही पढ़ाई कर रहा है और क्लास लेने के लिए आर्य भट्ट कॉलेज आता है. तालीम भी राहुल के साथ निखिल पर हमला करने वाले आरोपियों में शामिल था.
पुलिस इससे पहले दो आरोपियों राहुल और हारून को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि चार और आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. अब तक सात आरोपियों की पहचान हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि निखिल के दोस्तों से पूछताछ और मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने अभी तक सात आरोपियों की पहचान कर ली है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अभी और आरोपियों की हो सकती है गिरफ्तारी: आरोपियों से पूछताछ के बाद फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि 11 जून को कॉलेज परिसर में जब दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था तो दोनों ओर से करीब 40 छात्र इस झगड़े में शामिल थे. निखिल के पक्ष के लोगों ने इस झगड़े में राहुल के पक्ष को लोगों को पीट दिया था, जिसका बदला लेने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. ऐसे में हत्या की इस साजिश में कितने लोग शामिल है यह आरोपियों की गिरफ्तार के बाद स्पष्ट हो पाएगा.