दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Murder In South Campus of DU: छात्र की हत्या में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार - another accused arrested in Murder

डीयू के आर्य भट्ट कॉलेज में छात्र निखिल चौहान की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम तालीम है. आरोपियों से पूछताछ के बाद फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्य भट्ट कॉलेज के छात्र निखिल चौहान की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी तालीम डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से ही पढ़ाई कर रहा है और क्लास लेने के लिए आर्य भट्ट कॉलेज आता है. तालीम भी राहुल के साथ निखिल पर हमला करने वाले आरोपियों में शामिल था.

पुलिस इससे पहले दो आरोपियों राहुल और हारून को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि चार और आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. अब तक सात आरोपियों की पहचान हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि निखिल के दोस्तों से पूछताछ और मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने अभी तक सात आरोपियों की पहचान कर ली है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अभी और आरोपियों की हो सकती है गिरफ्तारी: आरोपियों से पूछताछ के बाद फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि 11 जून को कॉलेज परिसर में जब दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था तो दोनों ओर से करीब 40 छात्र इस झगड़े में शामिल थे. निखिल के पक्ष के लोगों ने इस झगड़े में राहुल के पक्ष को लोगों को पीट दिया था, जिसका बदला लेने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. ऐसे में हत्या की इस साजिश में कितने लोग शामिल है यह आरोपियों की गिरफ्तार के बाद स्पष्ट हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें:Murder In South Campus of DU: आर्यभट्ट कॉलेज के स्टूडेंट की चाकू गोदकर हत्या, गर्लफ्रेंड से छेड़खानी का किया था विरोध

चाकू मारने वाले छात्र का अभी तक कोई पता नहीं:पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने निखिल को चाकू नहीं मारा है. आरोपियों का कहना है कि गेट पर निखिल को पकड़ने के बाद वह उसकी पिटाई करने लग गए थे. पिटाई के दौरान जब निखिल ने विरोध किया तो सभी एक साथ उस पर टूट पड़े. इसी दौरान आरोपियों में शामिल किसी एक शख्स ने चाकू निकाल पर निखिल के सीने में घोंप दिया, जिससे वह मौके पर ही बेसुध हो गया. चाकू देखकर सभी आरोपी मौके से भाग गए.

इसे भी पढ़ें:Crime In Delhi: क्रिकेट खेलने गए 18 साल के लड़के पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details