दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अरबिंदो कॉलेज में एनएसएस का वार्षिकोत्सव आयोजित, कई कॉलेज के छात्रों ने लिया हिस्सा

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध अरबिंदो काॅलेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ने उन्नति नाम से किया. इसमें कई कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

delhi news
अरबिंदो कॉलेज में हुआ एनएसएस का वार्षिकोत्सव आयोजन

By

Published : Mar 30, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 7:40 AM IST

एनएसएस का वार्षिकोत्सव

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के अरबिंदो कॉलेज के 'राष्ट्रीय सेवा योजना' (एनएसएस) ने 'उन्नति' नाम से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध 35 से अधिक महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और छात्रों में त्यौहार जैसा माहौल देखा गया.

अरबिंदो कॉलेज को रंग-बिरंगे परिधानों से सजाया गया. जिन कॉलेज की टीम ने इसमें भाग लिया, उसमें श्रीराम काॅलेज ऑफ काॅमर्स, जीसस एंड मैरी, गार्गी कॉलेज, शिवाजी कॉलेज , हंसराज कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान छात्रों ने गायन, नुक्कड़ - नाटक, लोकनृत्य, रंगोली, पेंटिंग, जस्ट ए मिनट आदि कार्यक्रम में शिरकत की.

इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विपिन कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र की युवा पीढ़ी में वह अदम्य साहस और शक्ति है, जिसके बल पर वे समाज में तेजी से बदलाव ला सकते हैं. समरस समाज का निर्माण करते हुए भारत को 'विश्व-गुरु' बनने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने काॅलेज की एनएसएस टीम की तरफ चलाई जा रही 'किलकारी एक प्रयास' योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि किस तरह हमारे एनएसएस के स्वयं सेवक बेगमपुर गांव की झुग्गी बस्तियों के अल्प सुविधा प्राप्त बच्चों को पढ़ाते हैं और उन्हें सफल बनाने के लिए सदा प्रयत्नशील रहते हैं.

ये भी पढ़ें :Delhi NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश, 9 फ्लाईट डायवर्ट

काॅलेज के मीडिया संयोजक डॉ. हंसराज सुमन ने कहा कि कॉलेज की एनएसएस टीम प्रत्येक वर्ष इस तरह दो दिवसीय उत्सव का आयोजन करती है, जिसमें अनेक काॅलेजों की एनएसएस टीम भाग लेती हैं. दो दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम उत्सव की तरह रहता है. जिसमें तरह-तरह की झलकियों को देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय सेवा योजना' एक ऐसा महत्वपूर्ण विकल्प है, जिसके द्वारा युवाओं में शिक्षा के साथ-साथ समाज कल्याण की भावना का विकास किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :जयपुर सीरियल ब्लास्ट: सभी आरोपी हाईकोर्ट से बरी, ट्रायल कोर्ट ने सुनाई थी फांसी की सजा

उन्होंने यह भी बताया है कि अरबिंदो कॉलेज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम उन्नत भारत को लागू करने के लिए दिल्ली के गांवों को गोद लेगा, ताकि उन्हें सक्षम बनाया जा सके और वे देश की मुख्यधारा में आ सके. ऐसी हमारे कॉलेज की परिकल्पना है. इस दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह की संयोजक प्रो सुभांजलि चोपड़ा के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षकों व छात्रों ने भी भाग लिया.

Last Updated : Mar 30, 2023, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details