नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के अरबिंदो कॉलेज के 'राष्ट्रीय सेवा योजना' (एनएसएस) ने 'उन्नति' नाम से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध 35 से अधिक महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और छात्रों में त्यौहार जैसा माहौल देखा गया.
अरबिंदो कॉलेज को रंग-बिरंगे परिधानों से सजाया गया. जिन कॉलेज की टीम ने इसमें भाग लिया, उसमें श्रीराम काॅलेज ऑफ काॅमर्स, जीसस एंड मैरी, गार्गी कॉलेज, शिवाजी कॉलेज , हंसराज कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान छात्रों ने गायन, नुक्कड़ - नाटक, लोकनृत्य, रंगोली, पेंटिंग, जस्ट ए मिनट आदि कार्यक्रम में शिरकत की.
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विपिन कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र की युवा पीढ़ी में वह अदम्य साहस और शक्ति है, जिसके बल पर वे समाज में तेजी से बदलाव ला सकते हैं. समरस समाज का निर्माण करते हुए भारत को 'विश्व-गुरु' बनने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने काॅलेज की एनएसएस टीम की तरफ चलाई जा रही 'किलकारी एक प्रयास' योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि किस तरह हमारे एनएसएस के स्वयं सेवक बेगमपुर गांव की झुग्गी बस्तियों के अल्प सुविधा प्राप्त बच्चों को पढ़ाते हैं और उन्हें सफल बनाने के लिए सदा प्रयत्नशील रहते हैं.