दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संयुक्त किसान मोर्चे का एलान: 26 नवंबर को देशभर में करेंगे राजभवन मार्च - Sanyukt Kisan Morcha announcement

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ पर मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा(Sanyukt Kisan Morcha ) ने 26 नवंबर को देश भर में 'राजभवन मार्च' निकालने का ऐलान किया है.

संयुक्त किसान मोर्चा
संयुक्त किसान मोर्चा

By

Published : Oct 26, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Oct 26, 2022, 11:09 AM IST

नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha ) ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ पर मंगलवार को देशभर में 26 नवंबर को 'राजभवन मार्च' निकालने का आह्वान किया है. संयुक्त मोर्चे की संयोजन समिति एवं ड्राफ्टिंग कमेटी की ऑनलाइन बैठक में सभी राज्यों की राजधानियों में किसानों का राजभवन मार्च करने का निर्णय लिया गया. मोर्चे द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज़ में किसान नेताओं ने बताया कि विभिन्न राज्यों में राजभवन मार्च की तैयारियां जारी हैं तथा सभी राज्यों में किसान संगठनों की तैयारी बैठकें की जा रही हैं. राजभवन मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 14 नवंबर को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सभी संगठनों की मीटिंग आयोजित की जाएगी. जिसमें राज्यपाल को दिए जाने वाले ज्ञापन के मुद्दों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : नुकसान की मार झेल रहे किसान खेती छोड़ने को मजबूर, गैर खेती कामों में दिखा रहे रूचि

किसान नेताओं के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सभी किसान संगठनों द्वारा 14 नवंबर की बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के कार्य दिशा निर्देशिका को भी अंतिम रूप दिया जाएगा. जिस पर संयोजन समिति एवं ड्राफ्टिंग कमिटी के सदस्यों के बीच चर्चा जारी है. इस ड्राफ्ट को जनरल बॉडी की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा. बैठक में वन संरक्षण कानून में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे संशोधनों की निंदा की गई तथा इसके खिलाफ देशभर के आदिवासी संगठनों द्वारा किए जा रहे संघर्ष के साथ 15 नवंबर को शहीद बिरसा मुंडा की जयंती दिन पर एकजुटता प्रदर्शित करने का भी निर्णय लिया गया.

बैठक में किसान नेता परमजीत सिंह के 380 दिन तक सतत रूप से चले किसान आंदोलन में विशिष्ट योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. बैठक में हन्नान मोल्ला, डॉ. दर्शन पाल, युद्धवीर सिंह, मेधा पाटकर, राजाराम सिंह, अतुल अंजान, सत्यवान, डॉ. अशोक ढवले, अविक साहा, सुखदेव सिंह, रमिन्दर सिंह विकास शिशिर एवं डॉ. सुनीलम शामिल हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 26, 2022, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details