नई दिल्ली/गाजियाबादः आज मुस्लिम समुदाय का खास त्यौहार शब-ए-बारात है. इस दिन मुस्लिम लोग मस्जिदों में जाकर पूरी रात नमाज पढ़ते हैं. खुदा की इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. जगह-जगह पर इसत्मा भी होते हैं, जहां पर लोगों को मुस्लिम रीति रिवाजों पर अमल करने के लिए समझाया जाता है.
शब-ए-बारात पर मस्जिदों से हुआ ऐलान, घर पर ही रहकर करें इबादत
आज शब-ए-बारात पर मुरादनगर की मस्जिदों के मौलानाओं ने ऐलान किया है कि लोग घर पर रह कर इबादत और नमाज अदा करें. किसी भी सूरत में लाॅकडाउन का उल्लंघन ना करें.
गाजियाबाद मस्जिद
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश लॉकडाउन क्या हुआ है. इसी के मद्देनजर मुरादनगर की मस्जिदों में मौलानाओं ने ऐलान किया कि लोग घर पर रहकर ही नमाज अदा करें और सरकार ने जो हमारी सुरक्षा के लिए नियम बनाए हैं, उनका पालन करते हुए सरकार को सहयोग करें. मौलानाओं ने अपील की है कि किसी भी सूरत में शब-ए-बारात पर लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें.