दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शब-ए-बारात पर मस्जिदों से हुआ ऐलान, घर पर ही रहकर करें इबादत - Ghaziabad Lockdown News

आज शब-ए-बारात पर मुरादनगर की मस्जिदों के मौलानाओं ने ऐलान किया है कि लोग घर पर रह कर इबादत और नमाज अदा करें. किसी भी सूरत में लाॅकडाउन का उल्लंघन ना करें.

announcement in masjid for Shab-e-baraat at Ghaziabad
गाजियाबाद मस्जिद

By

Published : Apr 9, 2020, 8:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः आज मुस्लिम समुदाय का खास त्यौहार शब-ए-बारात है. इस दिन मुस्लिम लोग मस्जिदों में जाकर पूरी रात नमाज पढ़ते हैं. खुदा की इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. जगह-जगह पर इसत्मा भी होते हैं, जहां पर लोगों को मुस्लिम रीति रिवाजों पर अमल करने के लिए समझाया जाता है.

मौलानाओं ने घर पर रहकर इबादत के लिए के लिए कहा

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश लॉकडाउन क्या हुआ है. इसी के मद्देनजर मुरादनगर की मस्जिदों में मौलानाओं ने ऐलान किया कि लोग घर पर रहकर ही नमाज अदा करें और सरकार ने जो हमारी सुरक्षा के लिए नियम बनाए हैं, उनका पालन करते हुए सरकार को सहयोग करें. मौलानाओं ने अपील की है कि किसी भी सूरत में शब-ए-बारात पर लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details