ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक साल बाद भी नहीं मिला अंकित के परिवार को मुआवजा, पिता के सवाल पर AAP ने दिया आश्वासन - saurabh Bhardwaj

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चाहे ये अधिकारिक स्तर पर हो या किसी भी स्तर पर, जिस किसी के कारण भी इस मामले में देरी हुई हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

सौरभ भारद्वाज
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 9:18 AM IST

Updated : Jun 13, 2019, 10:54 AM IST

नई दिल्ली: पिछले साल दिल्ली के ख्याला इलाके में 23 साल के अंकित की हत्या कर दी गई थी. उस समय दिल्ली सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को पांच लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया था.

एक साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा
एक साल बीतने के बाद भी परिवार को अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है. इसे लेकर अंकित सक्सेना के पिता ने जब सवाल उठाया तो आम आदमी पार्टी ने फिर से उन्हें आश्वासन दिया है.

'सरकार मामले में बहुत गंभीर है'
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इसे लेकर सवाल पूछने पर कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे ये बात पता चली है. मैं उनके पिताजी को पूरा आश्वासन देता हूं. सरकार इस मामले में पूरी तरह से गंभीर है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम देखेंगे कि मामले में क्यों देरी हुई है.

'जल्द परिवार को मिलेगा मुआवजा'
सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा कि जो दो बातें उन्होंने कही है, उसके प्रति हम गम्भीर हैं. सौरभ भारद्वाज ने पीड़ित के लिए एक बढ़िया वकील की व्यवस्था करने की बात कही, वहीं जल्द से जल्द मुआवजे की राशि पीड़ित परिवार तक पहुंचाने का भी आश्वासन दिया.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चाहे ये अधिकारिक स्तर पर हो या किसी भी स्तर पर, जिस किसी के कारण भी इस मामले में देरी हुई हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. सौरभ ने कहा कि मैं खुद अपने स्तर पर अब इस मामले को देखूंगा.

'दिन तय नहीं लेकिन जल्द होगा काम'
सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत आहत हूं कि ऐसा क्यों हुआ कि एक साल तक फाइल चलती रही. उन्होंने कहा कि मैं खुद अब इस मामले को देखूंगा. इस सवाल पर कि अब क्या उम्मीद की जाए कि कितने दिनों के अंदर उन्हें मुआवजा मिल जाएगा, सौरभ भारद्वाज ने कहा मैं कोई दिन तो नहीं बता सकता लेकिन मेरा मानना है कि जल्द से जल्द ये काम हो जाएगा.

अंकित सक्सेना के परिवार को नहीं मिला मुआवजा

'आगे ऐसा ना हो इसका ध्यान रखा रखेंगे'
सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि हमारी उनसे कभी मुलाकात नहीं हुई है और न ही हमारी पार्टी के किसी विधायक से वे मिले हैं. उनके क्षेत्र से जो विधायक हैं, वो हमारी पार्टी से नहीं हैं, लेकिन उनके पड़ोसी विधानसभा से जो हमारे विधायक हैं उनसे बात करूंगा कि उनके संपर्क में रहें. साथ ही मैं भी अपना नंबर उन्हें दे दूंगा.

वे जब भी मुझसे बातचीत करना चाहें कर सकते हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम किसी ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्ति से उनकी मुलाकात करा देंगे ताकि आगे कभी ऐसा कुछ न हो.

प्रेम-प्रसंग में हुई थी अंकित की हत्या
गौरतलब है कि प्रेम-प्रसंग में अंकित सक्सेना की हत्या कर दी थी. उस समय इस मामले ने सियासी तूल भी पकड़ा था. उसके बाद दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया था.

Last Updated : Jun 13, 2019, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details