नई दिल्ली:सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में जहां एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, कई जगहों पर इनके संबंध में कार्यक्रम आयोजित किए गए. बापू से जुड़े इन कार्यक्रमों में लोगों ने गांधी के दिखाए मार्ग पर चलने की शपथ ली. इसी कड़ी में दिल्ली के कमला नेहरू कॉलेज में गांधी एंड एनवायरमेंट पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कॉलेज की राजनीति विज्ञान विभाग की तरफ से आयोजित किया गया था.
इस परिचर्चा में विख्यात लेखक, गांधीवादी विद्वान पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नेशनल गांधी म्यूज़ियम डॉ. अनिल दत्ता मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. दिल्ली में भले ही सोमवार को मौसम खराब रहा हो, लेकिन जब बात गांधी की हो तो लोग इस बेरंग मौसम में भी अपनी उपस्तिथि दर्ज कराने से नहीं चूके.
परिचर्चा के दौरान डॉ. अनिल दत्ता मिश्रा ने भी गांधी की उन बातों को याद किया, जो गांधी ने कही थी. उन्होंने कहा बापू ने एक बार कहा था पृथ्वी हर आदमी की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्यावरण प्रदान करती है, लेकिन हर आदमी के लालच को नहीं. पिछले 25 वर्षों में मनुष्यों ने पृथ्वी के 10वें भाग के जंगल को नष्ट कर दिया है और यदि यही प्रवृत्ति आगे भी जारी रहती है तो एक सदी के भीतर पृथ्वी पर से जंगल का नामोनिशान मिट जाएगा.
ये भी पढ़े:Budget Session 2023 : हंगामेदार होगा बजट सत्र 2023, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष