नई दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कवि डॉ. कुमार विश्वास की कही बातों को लेकर दिल्ली की राजनीति भी गर्मा गई है. अब इस मुद्दे को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. दिल्ली प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा है कि जिस तरीके से कुमार विश्वास ने राज खोले हैं इससे विश्वास हो गया है कि अरविंद केजरीवाल देश के लिए सही नहीं है.
अनिल चौधरी ने कुमार विश्वास के अरविंद केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थक वाले बयान पर कहा कि यह बात हम लोग बार-बार कह रहे थे. यह बात कोई नई नहीं है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली को 2013 से लगातार गुमराह कर रहे हैं. अपने स्वार्थ और अपने गद्दी पर बने रहने के लिए बार-बार झूठ बोलते हैं. गुमराह करते हैं, सपने दिखाते हैं, चुप करके बैठ जाते हैं. कई मर्तबा हुआ है. यह कई बार हमने देखा है. मुख्यमंत्री बनने के बाद से स्पष्ट है यह आरोप नहीं है यह राज खुले हैं.
देश के लिए सही नहीं हैं केजरीवाल: चौधरी ये भी पढ़ें-'अरविंद केजरीवाल का हो नार्को टेस्ट, पंजाब में अगर बनी सरकार तो आतंकियों को देंगे बढ़ावा'
राज खोलने वाला व्यक्ति कौन है. उनका पुराना सहयोगी उनका मित्र उनके पार्टी का नेता पार्टी का फाउंडर मेंबर जो बंद कमरे में रणनीति बनाते थे. उस रणनीति को उसी के जुबान से उन्हीं के कविता पाठ से अरविंद जनता के बीच में पेश करवाते थे एक प्रोपेगेंडा फैलाने का काम करते थे. झूठ बोलने का काम करते थे. कुमार विश्वास को हमने सुना शीला दीक्षित और कांग्रेस को बदनाम करने के लिए हमें पेपर दिखाए जाते थे. फ़ाइल दिखाई जाती थी.
ये भी पढ़ें-delhi cm vs vishwas : केजरीवाल पर आरोप लगाने के बाद केंद्र सरकार करेगी विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा
इस तरह का व्यवहार जब अरविंद केजरीवाल कराते थे, जो आज डॉक्टर कुमार विश्वास ने कहा है जो हमें कहा जाता था हम वह करते थे. हमें क्या पता था उनका उद्देश्य क्या है. उदेश्य क्लियर है सत्ता में बने रहना. मुझे तो इस पर भी आशंका लग रही है कि नॉर्थ ईस्ट में जब दंगा हो रहे थे तो केजरीवाल चुप क्यों हो गए थे. सीएए-एनआरसी पर धरने पर बैठे लोगों के बारे में एक शब्द नहीं बोला. आज जिस तरीके से कुमार विश्वास ने बात कही है पूरी तरीके से साफ हो गया है यह व्यक्ति देश के लिए सही नहीं है.