नई दिल्ली: राजधानी में जंतर मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन का आज 13वां दिन है. कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. उनके समर्थन में राजनीतिक दलों से जुड़े नेता वहां भी पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी और किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी, धरनास्थल पर पहुंचे.
इस दौरान दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी बुधवार को हुई घटना को लेकर दिल्ली पुलिस पर सवालिया निशान खड़े किए और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वैसे तो भाजपा की सरकार अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलवाती है, लेकिन मैं सीएम योगी से पूछना चाहता हूं क्या वह उत्तर प्रदेश में बृजभूषण शरण सिंह के घर पर भी बुलडोजर चलवाएंगे? उन्होंने कहा कि पूरे देश ने देखा किस तरह से बुधवार को पहलवानों के ऊपर लाठी डंडे बरसाए गए और उनसे मारपीट की गई. यह बिल्कुल गलत है. एक तरफ तो प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं और दूसरी तरफ बेटियों को ही मारा-पीटा जा रहा है.
यह भी पढ़ें-महिला पहलवानों के समर्थन में उतरे लोग, पंजाब से पहुंच रही जनता