दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चार महीने से वेतन न मिलने से नाराज डीडीयू के प्रोफेसरों ने किया धरना प्रदर्शन, क्लासेज बंद - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज के प्रोफेसरों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि चार महीने से सैलरी न मिलने के कारण उनका जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है.

Deen dayal upadhyaya college
Deen dayal upadhyaya college

By

Published : Feb 2, 2023, 10:15 AM IST

नई दिल्ली: देश में बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आगामी लोकसभा चुनाव के पहले मोदी सरकार 2.0 का बजट पेश किया. जहां एक तरफ लोकसभा में वित्त मंत्री, शिक्षा के क्षेत्र के लिए घोषणाएं कर रही थीं. वहीं दूसरी तरफ छात्रों का भविष्य संवारने वाले दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज के प्रोफेसर कक्षाएं बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस धरना प्रदर्शन में दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) के प्रोफेसर और कॉलेज स्टाफ भी शामिल हुए.

प्रदर्शन में शामिल प्रोफेसरों ने बताया कि उन्हें बीते चार महीने से सैलरी नहीं मिली है. इसके चलते उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है और उन्हें पैसे उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है. प्रदर्शन में शामिल डीडीयू के एक प्रोफेसर ने कहा, आज हमारे प्रदर्शन को जो समर्थन मिला है, आगे भी हम वैसा ही समर्थन चाहते हैं. बता दें कि ये प्रोफेसर पहले भी सैलरी के मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं.

दरअसल, दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित इस कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसरों का कहना है कि बीते चार माह से प्रोफेसरों को सैलरी नहीं दी गई है. वह चाहते हैं कि उनकी सैलरी रिलीज की जाए. प्रोफेसरों ने कहा कि केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल में विगत तीन वर्षों से अनियमित रूप से राशि जारी की जा रही है. इसके चलते सेवानिवृत्त कर्मचारियों को देय राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. केजरीवाल सरकार ने पिछले साल सितंबर तक का ही वेतन दिया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने एमसीडी के फंड और कर्मचारियों के वेतन के लिए जारी किए 2000 करोड़ रुपए

वेतन नहीं मिलने के कारण कॉलेज में कर्मचारी और छात्र धरना देने को मजबूर हैं और ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में वह अपना विरोध तेज करेंगे. वहीं दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज स्टाफ एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए एक नोट में कहा गया है कि 2 फरवरी यानी आज और 3 फरवरी को भी सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान कक्षाओं के साथ अन्य सभी गतिविधियां भी निलंबित रहेंगी. साथ ही लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की भी अपील की गई है.

यह भी पढ़ें-Union Budget 2023: बजट को महिलाओं और युवाओं ने 10 में से दिए 8 नंबर, डॉक्टरों ने बताया-दूरदर्शी बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details