दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में जमकर हो रही भागलपुर के एंडी चादर की बिक्री, पसंद की जा रही ये चीजें भी - केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय

India International Trade Fair 2023: दिल्ली में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सरस आजीविका मेले में लोग जमकर भागलपुरी चाहर खरीद रहे हैं. इसके अलावा और भी कई सारे उत्पादों को लोग खरीदना पसंद कर रहे हैं.

india international trade fair 2023
india international trade fair 2023

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 7:47 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक सरस आजीविका मेला 2023 का आयोजन हॉल नंबर 7 (ए, बी, सी) में किया जा रहा है. सरस में बिहार राज्य से हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम के कुल सात स्टॉल लगाए गए हैं. इसकी जानकारी बिहार की स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉली कुमारी ने दी.

बिहार के बांका जिले से आई हुईं नसीब जीविका स्वयं सहायता समूह की बानो खातून ने बताया कि उनके स्टॉल पर हैंडलूम सिल्क साड़ी, दुपट्टा, रनिंग फैब्रिक, स्टॉल आदि चीजें लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है. वहीं, बिहार की ही दरभंगा जिले से आई आंचल जीविका समूह की जीनत प्रवीण ने बताया कि उनके स्टॉल पर हैंडीक्राफ्ट स्लिंग पर्स, वॉलेट, टोट बैग, शोल्डर बैग, लिपस्टिक केस, चश्मा केस, क्वाइन पर्स, मोबाइल पर्स, चांदनी आदि के भिन्न-भिन्न प्रकार के पर्स उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 80 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक है.

भागलपुर के एंडी चादर की बिक्री

इसके अतिरिक्त यहां भागलपुर के स्टॉल पर टसर सिल्क की साड़ी, दुपट्टा और सूट समेत भागलपुर की मशहूर एंडी चादर भी मिल जाएगी. इस चादर की खास बात यह है कि यह महीने के अनुसार सर्दी, गर्मी और बारिश के मौसम में भी उपयोग की जा सकती है. साथ ही आप को यहां बिहार की मशहूर मधुबनी पेंटिंग (मिथिला), पेंटिंग की हुई साड़ी. सूट, दुपट्टा आदि भी आप को मिल जाएगा.

विभिन्न प्रकार के बैग्स को महिलाएं कर रहीं पसंद

यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में सैलानियों की भीड़, दिल्ली दिवस पर गायक जसबीर जस्सी देंगे प्रस्तुति

गौरतलब है कि देशभर के 29 राज्यों के हजारों उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री हो रही है. ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक मुहिम की शुरुआत की गई है, जिससे कि हमारे देश के हस्तशिल्पियों और हस्तकारों को अपना रोजगार शुरू करने का मौका मिल सके. वहीं शाम को यहां सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा आयोजित इस सरस आजीविका मेला 2023 में 300 से अधिक महिला शिल्प कलाकार, 165 के करीब स्टॉलों पर अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-यह भी पढ़ें-दिल्ली में सरस आजीविका मेला 2023 हुआ शुरू, विभिन्न राज्यों से इन चीजों का होगा प्रदर्शन और बिक्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details