दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कल से आनंद विहार से नहीं चलेंगी ट्रेनें, आइसोलेशन कोचों के लिए हुआ रिज़र्व - DELHI NEWS

गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद आनंद विहार टर्मिनल पर 500 कोच दिल्ली के लिए रिज़र्व किये हैं. प्लेटफार्म नंबर 1 से 7 तक को आइसोलेशन कोचों की तैनाती के लिए रिज़र्व किया गया है.

Anand Vihar Terminal
आंनद विहार टर्मिनल

By

Published : Jun 14, 2020, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: आनंद विहार टर्मिनल से कल यानि 15 जून के बाद से कोई ट्रेन नहीं चलेगी. मिली जानकारी के मुताबिक यहां के प्लेटफार्म नंबर 1 से 7 तक को आइसोलेशन कोचों की तैनाती के लिए रिज़र्व किया गया है. अभी दिल्ली के पास ऐसे कुल 54 कोच हैं, जिन्हें शकूरबस्ती में खड़ा किया गया है.

आनंद विहार टर्मिनल पर 500 कोच दिल्ली के लिए रिज़र्व
दरअसल बीते दिनों रेल परिचालन शुरू होने के बाद आनंद विहार टर्मिनल से कुल 5 गाड़ियां चलाई जा रही है. मौजूदा समय में इन सभी गाड़ियों को आनंद विहार से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन शिफ्ट किया जा रहा है. 16 जून से यह सभी गाड़ियां पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाई जाएंगी.

इन गाड़ियों में बदलाव

गौरतलब है कि आज ही गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में दिल्ली में बेड बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया है, जिसके बाद रेलवे के 500 कोच भी दिल्ली को दिया जा रहा हैं. इसी दिशा में आंनद विहार पर ये इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details