नई दिल्ली: IRSDC से कल्पना कौल ने बताया कि रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत आईआरएसडीसी को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन परिसर से ही कमाई कर सुविधा के लिए खर्च निकाला जाएगा.
आनंद विहार रेल टर्मिनल में मिलेगी बेहतर सुविधा, ये है रेलवे का प्लान - irctc plan
आनंद विहार रेल टर्मिनल पर अब यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी. इसका ज़िम्मा पायलट प्रोजेक्ट के तहत रेलवे स्टेशन विकास निगम ने लिमिटेड ( IRSDC) ने अपने हाथों में लिया है
बच्चों के मनोरंजन का इंतेज़ाम
कल्पना कौल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से स्टेशन पर यात्रियों के लिए स्वच्छ सफाई व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य खान पान की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा. वहीं यूडीएस के वॉइस प्रेसिडेंट अनिरूद्ध ने बताया कि यूडीएस को एयरपोर्ट से लेकर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी में फैसलेटी मैनेजमेंट का अनुभव है.
स्वच्छता पर फोकस
अपने इसी अनुभव को कंपनी आनंद विहार रेल टर्मिनल पर लगाएगी. कंपनी का मुख्य उद्देश्य यात्री को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है. इसके लिए सबसे पहले स्वच्छता पर फोकस करना है. इसके साथ ही यात्री को सभी जरूरी सुविधाएं बेहतर तरीके से उलब्ध कराई जाएंगी. आनंद विहार रेल टर्मिनल के स्टेशन अधीक्षक ओम कुमार ने बताया कि फैसलेटी मैनेजमेंट की ज़िम्मेदारी रेलवे ने IRSDC को दी है. उम्मीद है कि IRSDC मौजूदा व्यवस्था से बेहतर सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करा पाएगा.