दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

26 जनवरी को बंद रहेगा आनंद विहार बस अड्डा, सराय काले खां से जाएंगी बसें - 26 जनवरी को बंद रहेगा आनंद विहार बस अड्डा

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान कल यानि गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. ऐसे में दिल्ली का आनंद विहार बस अड्डा कल यानी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा. यहां से चलने वाली बसें सराय काले खां शिफ्ट की गई हैं.

anand vihar isbt will be closed due to republic day
26 जनवरी को बंद रहेगा आनंद विहार बस अड्डा

By

Published : Jan 25, 2021, 9:36 PM IST

नई दिल्ली:कृषि कानूनों के विरोध में पिछले करीब दो महीने से दिल्ली के बॉर्डरों पर प्रदर्शन कर रहे किसान, गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर दिल्ली का आनंद विहार बस अड्डा कल यानी 26 जनवरी के मौके पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा. यहां से चलने वाली बसें सराय काले खां शिफ्ट की गई हैं.

ISBT पर बसों का परिचालन रोकने की अपील

बसों का परिचालन रोकने की अपील

मिली जानकारी के मुताबिक, किसानों की रैली के चलते दिल्ली पुलिस ने परिवहन विभाग को आनंद विहार ISBT पर बसों का परिचालन रोकने की अपील की थी. इसी अपील को मानते हुए आनंद विहार को पूरे दिन बंद रखा जाएगा. कश्मीरी गेट और सराय काले ख़ां पर परिचालन सामान्य दिनों की तरह ही रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:-गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीआईएसएफ के 31 कर्मियों को किया गया सम्मानित

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस की परेड के बाद किसानों ने दिल्ली के कुल पांच बोर्डों से ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सशर्त मंज़ूरी भी दी है. हालांकि लोगों को असुविधा न हो इसके लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details