नई दिल्ली: अनाज मंडी अग्निकांड में आरोपी कारखाने के मालिक रेहान, प्रबंधक फुरकान और सह-मालिक मोहम्मद सोहेल को 4 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया है.
अनाजमंडी अग्निकांड: कोर्ट ने मालिक को 4 जनवरी तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा
अनाजमंडी अग्निकांड में 43 लोग मारे गए थे और 62 अन्य घायल हो गए. जिन्हें जेल भेज दिया गया है.
अनाजमंडी अग्निकांड
अदालत ने कहा है कि बिल्डिंग में अवैध तौर से कारखाना संबंधित अधिकारियों की मंजूरी के बिना चल रहा था. 'प्रारंभिक जांच में अन्य आरोपियों की भूमिका दिखाई गई है और उक्त व्यक्तियों की हिरासत की आवश्यकता है'.
बता दें कि अनाज मंडी स्थित कारखाने में लगी भीषण आग में 44 लोग मारे गए थे और 62 अन्य घायल हो गए थे.