दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमृता धवन बनी दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष - Sharmistha Mukherjee

डूसू की पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता अमृता धवन को शर्मिष्ठा मुखर्जी के स्थान पर दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया है.

Amrita Dhawan
अमृता धवन

By

Published : Sep 24, 2020, 8:13 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अमृता धवन को दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने इसकी घोषणा की है.

अमृता धवन बनी दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष
छात्र नेता के रूप में मजबूत है पकड़

गौरतलब है कि अमृता धवन दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यक्ष से लेकर सचिव पद तक की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.अमृता धवन साउथ एमसीडी में कांग्रेस की पार्षद भी रह चुकी है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स ऑनर्स और एलएलबी की है. अमृता धवन डूसू की पूर्व अध्यक्ष रही हैं साथ ही वो स्वतंत्रता सेनानी परिवार से जुड़ी हुई हैं.

शर्मिष्ठा मुखर्जी की हुई विदाई

लंबे समय से दिल्ली महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर काबिज शर्मिष्ठा मुखर्जी के स्थान पर युवा अमृता धवन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. पिछले कुछ महीनों से शर्मिष्ठा मुखर्जी की दिल्ली कांग्रेस में सक्रियता ना के बराबर हो गई थी. उसके बाद आज आखिरकार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने यह फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details