नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की पूरी सियासत सीएए-एनआरसी के प्रदर्शनों की इर्द-गिर्द सिमटने लगी है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के स्टैंड को लेकर हमलावर है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी की ओर से आयोजित जीत की गूंज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे को लेकर अरविंद केजरीवाल पर खूब बरसे.
सीएम केजरीवाल पर जमकर बरसे अमित शाह 'प्रताड़ितों को इज्जत की जिंदगी दी'
मोदी सरकार की ओर से सीएए को लेकर किए गए फैसले का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान में प्रताड़ना सहने वाले भाई बहनों को मोदी सरकार ने इज्जत की जिंदगी दी, लेकिन केजरीवाल जैसे लोग उसका भी विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने केजरीवाल का एक इंटरव्यू देखा, जिसमें वे बोल रहे हैं कि बीजेपी को पाकिस्तान वालों की फिक्र है.
'30 फीसदी दिल्ली पाकिस्तान से आई है'
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल को शायद पता नहीं है कि दिल्ली की 30 फीसदी आबादी वो है, जो विभाजन के बाद पाकिस्तान से आकर बसी है. उन्हें जो कहना है कह लें, हमें पाकिस्तानी कह लें या कुछ और, लेकिन हम उन भाइयों, बहनों, माताओं की चिंता जरूर करेंगे, जो पाकिस्तान से प्रताड़ना सहकर आए हुए हैं.
'AAP को वोट बैंक की चिंता'
अमित शाह यहीं नहीं रुके. उन्होंने ये भी कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल का यही स्टैंड है कि बीजेपी पाकिस्तान की चिंता करती है, तो वे चुल्लू भर पानी में डूब मरें. शाह ने यहां शाहीन बाग का भी जिक्र किया और कहा कि AAP वाले बयान दे रहे हैं कि वे शाहीन बाग के साथ खड़े हैं. इन्हें उनके वोट बैंक की चिंता है, इन्होंने देश को गुमराह किया है.
'टुकड़े-टुकड़े गैंग की परिभाषा'
अमित शाह ने आज अपनी तरफ से टुकड़े-टुकड़े गैंग की परिभाषा भी दी. उन्होंने कहा कि 2 साल पहले जेएनयू में लगे नारों का समर्थन करने वाले आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, ममता बनर्जी, सपा-बसपा सब टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं. इसके बाद उन्होंने उपस्थित भीड़ से सवाल किया कि आप बताइए कि भारत को टुकड़े-टुकड़े करने वालों को जेल में डालना चाहिए कि नहीं.
'किसको बचाना चाहते हैं केजरीवाल'
इस सवाल के साथ अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को घेरा और कहा कि 2019 में ही जेएनयू नारेबाजी मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी. लेकिन उसके बाद दिल्ली सरकार से केस आगे बढ़ाने के लिए परमिशन मांगा गया, तो आज तक परमिशन नहीं मिली. अमित शाह ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि वे किसको बचाना चाहते हैं.
'टुकड़े टुकड़े गैंग को जेल भेजेंगे'
शाह ने कहा कि दिल्ली में एक बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनवा दो, दूसरे ही दिन शपथ लेते ही टुकड़े-टुकड़े गैंग वालों को उठा कर जेल में डाल देंगे. अपने भाषण के अंत में भी अमित शाह ने शाहीन बाग का जिक्र किया और कहा कि दिल्ली वालों को इस बार इस तरह कमल का बटन दबाना है कि उसके करंट से ही शाहीन बाग वाले उठकर चले जाएं.