नई दिल्लीःदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से शुक्रवार को बुलाई गई बैठक को तत्काल स्थगित करने की मांग की है. दरअसल, उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर उनके कैबिनेट मंत्रियों और 10 विधायकों के साथ बैठक के लिए राजभवन में आमंत्रित किया था. राजभवन अधिकारियों ने गुरुवार को जारी बयान में कहा था कि उपराज्यपाल ने शुक्रवार शाम चार बजे राजभवन में उन्हें आमंत्रित किया है. बता दें, हाल के दिनों में सरकारी स्कूल के 30 शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाने के प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने के बाद दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव देखने को मिला था.
सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखा, "धन्यवाद एलजी साहब. मैं शुक्रवार को पंजाब जा रहा हूं. हम माननीय उपराज्यपाल जी से अनुरोध करते हैं कि इस बैठक को किसी और दिन तक के लिए स्थगित कर दें." बता दें, सीएम केजरीवाल का शुक्रवार सुबह अमृतसर जाने का कार्यक्रम पहले से तय है. वहां वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सुबह 11 बजे 400 मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करेंगे.
सीएम ने राजभवन तक किया था मार्चः 16 जनवरी को सीएम केजरीवाल ने शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने के खिलाफ अपने विधायकों के साथ विधानसभा से राजभवन की तरफ मार्च किया था. तब मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा था. राजभवन में मुलाकात के लिए करीब घंटेभर इंतजार किया था. इसमें दावा किया गया था कि एलजी ने केजरीवाल की इस मांग को ठुकरा दिया था. वहीं, अगले दिन एलजी ने एक चिट्ठी लिखकर इन आरोपों का खंडन किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि इतने कम समय में उनके विधायकों और मंत्रियों के साथ केजरीवाल और डिप्टी सीएम के साथ बैठक करना संभव नहीं था.