नई दिल्ली: डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली ( एयूडी ) में शैक्षणिक सत्र 2021-23 में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ( एमबीए ) में दाखिले के लिए पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी गई है. इच्छुक छात्र अब 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पहले आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी थी. मालूम हो कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.
एयूडी: एमबीए में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन - दिल्ली एयूडी में शैक्षणिक सत्र 2021-23
डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली ने एमबीए में दाखिले के लिए पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है. इसके तहत 31 मार्च तक एयूडी की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.
![एयूडी: एमबीए में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन Ambedkar University of Delhi has extended the date of application for admission](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10835394-180-10835394-1614666498434.jpg)
अंबेडकर विश्वविद्यालय
एमबीए में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी
ये भी पढ़ें:-जेएनयू में नये कुलपति की मांग तेज, जानिए वजह
विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होगी. जिसमें वर्बल एबिलिटी, एनालिटिकल एबिलिटी, डाटा इंटरप्रिटेशन और सामान्य ज्ञान पर परीक्षा आधारित होगी. वहीं प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही छात्रों को एमबीए में एडमिशन मिलेगा.
ये भी पढ़ें:-पहली बार भुगतान के साथ वैक्सीनेशन, देखिए क्या है प्रक्रिया और कैसा रहा अनुभव