नई दिल्ली: कोरोना (corona) के कम होते मामलों को देखते हुए, अब जबकि तमाम गतिविधियों को अनुमति मिलने लगी है, इसी बीच अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करने की मांग उठ रही है. अमरनाथ यात्रा मार्ग में भंडारा लगाने वाले लोगों के संगठन SAYBO ने दिल्ली के जंतर मंतर पर इसे लेकर आवाज उठाई है. इससे जुड़े विकास शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा कि उन लोगों ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) को ज्ञापन दिया है.
22 जून से होनी थी शुरुआत
विकास शर्मा ने कहा कि श्री अमरनाथ (Amarnath) जी यात्रा 2021 पर सरकार जल्द से जल्द निर्णय ले. उन्होंने बताया कि इस साल की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण पहली अप्रैल को ही शुरू किया गया था. हालांकि कोरोना (corona) को देखते हुए इसे 22 अप्रैल को रोक दिया गया, लेकिन लाखों लोग पंजीकरण करा चुके हैं. इस साल यह यात्रा 26 जून से 22 अगस्त के बीच होनी थी, लेकिन सरकार इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें-Water Crisis in Delhi: पुलिस ने BJP पार्षद को प्रदर्शन करने से रोका