नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अमन विहार पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान मनोज के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4975 शराब की बोतलें बरामद की है. आरोपी इससे पहले भी दो आपराधिक वारदातो में संलिप्त रह चुका है.
हरियाणा से करता था सप्लाई:आरोपी हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था. शातिर शराब तस्कर को पुलिस ने ऑपरेशन पराक्रम के तहत गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4975 शराब की बोतलें और वारदात में इस्तेमाल वाहन जब्त किया है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि अमन विहार पुलिस नशे के खिलाफ अवैध शराब पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है.
बीती रात एएसआई सोहन सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष और कांस्टेबल विक्रम इलाके में गश्त कर रहे थे. ड्यूटी के दौरान उन्होंने एक संदिग्ध वाहन टाटा ऐस को किराड़ी से उनकी ओर आते हुए देखा. पुलिस टीम ने चालक को वाहन रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस टीम को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा. सतर्क पुलिस टीम ने थोड़ी देर पीछा करने के बाद तुरंत वाहन को रोक लिया और वाहन चालक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान मनोज के रूप में हुई.