दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छठ पूजा मनाने के साथ श्रद्धालुओं ने उठाया वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का लुत्फ, घाटों पर लगी स्क्रीन पर देखा मैच

chhath pooja 2023: मोहन गार्डन इलाके में छठ घाट पर ही टीवी स्क्रीन लगाया गया, जिसका श्रद्धालुओं ने जम कर लुत्फ उठाया. छठ मनाने आए लोग टीवी स्क्रीन पर क्रिकेट मैच का लाइव भी देख रहे थे. हर तरफ लोग भारत के जीतने की दुआ मांग रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 10:42 PM IST

मोहन गार्डन इलाके में छठ घाट पर टीवी स्क्रीन

नई दिल्ली:पूर्वांचलियों का महापर्व छठ पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. छठ वर्तियों ने रविवार शाम डूबते सूरज को अर्ध दिया. इस महापर्व के साथ ही लोगों में क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर भी जोश था. दोनों में से किसी को भी दरकिनार करना लोगों के लिए मुश्किल था. इसलिए लोगों ने फाइनल देखने और छठ मनाने का एक तरीका निकाला जिसके बाद छठ घाटों पर उल्लास और बढ़ गया.

छठ घाट पर टीवी स्क्रीन:छठ पूजा धूमधाम से मनाने और पूजा की व्यस्तता में वर्ल्ड कप मैच का रोमांच ना छूटने पाए इसलिए छठ घाट पर दोनों तरह का इंतजाम किया गया था. तस्वीर वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके की है, जहां छठ घाट पर टीवी स्क्रीन लगाया गया. जहां महिलाएं और श्रद्धालु छठ पूजा में तल्लीन रहे, तो वहीं क्रिकेट के फैंस टीवी स्क्रीन पर क्रिकेट मैच का लाइव देखकर आनंद भी ले रहे थे. इस बार 10 सालों के बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है. चीम इंडिया का मुकाबला पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया से होना है. टीम इंडिया दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है, और इस साल तीसरी बार पूरा देश टीम इंडिया से उम्मीद जताई है.

छठ पूजा मनाने के साथ श्रद्धालुओं ने उठाया वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का लुत्फ

दिल्ली के कालकाजी इलाके के छठ घाट पर बड़ी संख्या में छठ व्रती एकत्रित हुए और डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. दक्षिण पूर्वी जिले के अलग-अलग घाटों पर यह दृश्य देखा गया. छठ पूजा के लिए बनाए गए घाटों पर बड़ी संख्या में लोग रविवार शाम पहुंचे और डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. वहीं कई घाटों पर वर्ल्ड कप मैच का भी स्क्रीन किया गया जिसको देखते लोग नजर आए.

छठ पूजा मनाने के साथ श्रद्धालुओं ने उठाया वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का लुत्फ

कालकाजी जन्माष्टमी पार्क छठ पूजा समिति का आयोजक बिनोद चौधरी ने बताया कि पूजा का काफी उत्साह है, बड़ी संख्या में भक्त छठ घाट पर आए हैं. वहीं वर्ल्ड कप का मैच भी लोग देख रहे हैं. हम लोगों ने वर्ल्ड कप के मैच की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ें:नोएडा में व्रतियों के लिए बनाया गया सुंदर छठ घाट, क्रिकेट विश्व कप लाइव देखने की भी व्यवस्था

छठ मैया से जीत की प्रार्थना:आज वर्ल्ड कप जीतने के लिए लोग हर तरफ लोग पूजा पाठ कर रहे हैं. छठ मैया से भी प्रार्थना कर रहे हैं कि भारत तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत जाए. लोगों को विश्वास है कि छठी मईया के आशीर्वाद से टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाएगी. लोगों में क्रिकेट मैच का रोमांच बना रहे, इसके लिए छठ घाट पर स्क्रीन का इंतजाम किया गया है. भारत आज तीसरी बार वर्ल्ड कप जरूर जीतेगा.

ये भी पढ़ें:विकासपुरी में बनाया गया सुंदर छठ घाट, फूल मालाओं और केले के पेड़ से हुई सजावट

Last Updated : Nov 19, 2023, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details