नई दिल्ली: राम जन्मभूमि यानि अयोध्या में मंदिर निर्माण का काम जोर व शोर से जारी है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस दिन को ऐतिहासिक घड़ी बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद भी जोर-शोर से जुट गया है. उस दिन हिंदू समाज के लोग घरों में न रहे वे देशभर में स्थित सात लाख मंदिरों में पहुंचे.
दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में आर्यन हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्रॉडवे रामलीला में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने रामलीला देखने आए हजारों दर्शकों से कहा वे उस राममंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में कैसे जुड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जिस दिन रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उस दिन हिंदू समाज के सभी लोगों से अपील है कि वह अपने समीप के मंदिर पहुंचे. वहां पर पूजा अर्चना करें. जब अयोध्या में आरती होगी तो वह भी अपने समीप के मंदिर में आरती करें और फिर दीये जलाएं.
उन्होंने कहा कि तकरीबन 90 दिन बाद जनवरी में वह अवसर आएगा, जब 500 साल बाद रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. उन्होंने कहा आगामी दिनों में विश्व हिंदू परिषद लोगों में पीले चावल वितरित कर उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर उसमें शामिल होने के लिए निमंत्रण देगा. इसके लिए सभी को अयोध्या आने की भी आवश्यकता नहीं होगी. हिंदू समाज के लोग देश में जो 7 लाख मंदिर है, वहां वे पहुंचे और अयोध्या में होने वाले पूजा को वहीं से देख साक्षी बने और फिर शाम में दीये जलाएं. इस तरह सभी लोग राम मंदिर के उद्घाटन अवसर को यादगार बना सकते हैं.
आलोक कुमार ने कहा कि इस बार हम लोग दो बार दिवाली मनाएंगे. एक वह दिवाली होगी जो अगले महीने यानी नवंबर में मनाई जाएगी जो हम सदियों से मनाते आ रहे हैं. दूसरी दिवाली उस दिन मनाएंगे जिस दिन राम मंदिर का उद्घाटन होगा और रामलाल वहां बिराजे जाएंगे. रामलीला देखने पहुंचे बीजेपी सांसद हर्षवर्धन ने भी मंच से कहा कि 500 वर्ष पुराना सपना हम लोगों का सरकार होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होगा. यह कितने सारे लोगों ने त्याग, तपस्या का परिणाम है.