दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिविक सेंटर में तीनों निगमों के मेयर ने की सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक

तीनों नगर निगमों के मेयर ने सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की है. दिल्ली के तीनों निगम जल्द सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं का निवारण करेंगे. सफाई कर्मचारियों की 37 यूनियनों ने सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के बाद अपनी संतुष्टी व्यक्त की है और हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है.

all three MCD mayor meet with 37 cleaning staff unions at Civic Center
निगम के मेयर की सफाई कर्मचारियों से बैठक

By

Published : Nov 27, 2019, 12:53 PM IST

नई दिल्ली: सिविक सेंटर में एक विशेष बैठक आयोजित की गई. जिसमें सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के ऊपर चर्चा हुई. सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण के लिए सिविक सेंटर में दिल्ली के तीनों नगर निगमों के मेयर ने सफाई कर्मचारियों के साथ बातचीत की है.

सफाई कर्मचारियों के साथ निगम अधिकारियों ने बातचीत की

'मांगों के प्रति निगम गंभीर'
मेयर अवतार सिंह ने बताया कि सफाई कर्मचारी दिल्ली नगर निगम की रीड की हड्डी हैं. सफाई कर्मचारियों की सभी मांगों के प्रति निगम गंभीर है. उन्होंने कहा की आज की बैठक में सफाई कर्मचारियों की 37 यूनियन ने भाग लिया है और सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई है.

'सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया'
स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने बताया कि हमने नॉर्थ एमसीडी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ भी बैठक की है और बहुत हद तक सभी मुद्दों को सुलझाया भी है. उन्होंने कहा कि हर एक सफाई कर्मचारी हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हम सब सफाई कर्मचारियों की मांगो के प्रति गंभीर हैं. उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों की 37 यूनियनों ने सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के बाद अपनी संतुष्टी व्यक्त की है और हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है.

सफाई कर्मचारियों की 37 यूनियनों ने बैठक में लिया हिस्सा

'जल्द किया जाएगा समस्याओं का निवारण'
साउथ एमसीडी में नेता सदन कमलजीत सहरावत ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की सभी मांगों को लेकर तीनों निगम काफी गंभीर है और उनकी मांगों पर कार्य शुरू भी हो चुका है. दिल्ली के तीनों निगम जल्द सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं का निवारण करेंगे. बैठक के अंदर सभी समस्याओं के ऊपर विस्तार से चर्चा हुई है. 37 सफाई कर्मचारियों की यूनियन के लोग भी चर्चा से संतुष्ट दिखे.

बैठक में शामिल हुए तीनों निगम के अधिकारी
नॉर्थ, साउथ और ईस्ट एमसीडी के मेयर अवतार सिंह, मेयर सुनिता कांगडा और मेयर अंजू कमलकांत, नॉर्थ एमसीडी के उपमहापौर योगेश वर्मा, तीनों एमसीडी में स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश, अध्यक्ष भूपेंद्र, अध्यक्ष संदीप कपूर, साउथ एमसीडी में नेता सदन कमलजीत सहरावत, नॉर्थ एमसीडी की आयुक्त वर्षा जोशी, साउथ एमसीडी के आयुक्त ज्ञानेश भारती, ईस्ट एमसीडी की आयुक्त दिलराज कौर और तीनों निगम के सफाई कर्मचारियों की 37 यूनियनों के पदाधिकारी बुधवार को हुई बैठक में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details