नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी से तीनों उम्मीदवारों संजय सिंह, एनडी गुप्ता और स्वाति मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली के सिविल लाइन स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालय में नामांकन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के विधायक, पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. नामांकन के लिए संजय सिंह को जेल से कड़ी सुरक्षा में लाया गया.
आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सदस्य के लिए उम्मीदवार स्वाति मालीवाल अपनी मां संगीता मालीवाल के साथ सिविल लाइन स्थित ट्रांसपोर्ट दफ्तर पहुंची. उम्मीदवारों के पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके पक्ष में जमकर नारे लगाए. वहीं नामांकन दफ्तर में संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह और उनकी पत्नी अनीता सिंह भी पहुंची.
उनके पिता दिनेश सिंह ने कहा कि संजय सिंह जेल से छूटेंगे और सच्चाई की जीत होगी. वहीं दफ्तर के बाहर आप सांसद संजय सिंह के पहुंचने पर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. बता दें कि वह दिल्ली शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं. ऐसे में उन्हें जेल की वैन से कड़ी सुरक्षा में लाया गया. कार्यालय के अंदर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रवेश नहीं दिया गया. इस दौरान सुरक्षा में भारी पुलिसबल तैनात रहा.