नई दिल्ली: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि भारत बंद को देखते हुए थानों में तैनात जवानों को भी आज शहरों में तैनात किया गया है.
भारत बंद का कहीं असर तो कहीं लोग बेखबर, बढ़ाई गई दिल्ली की सुरक्षा - दिल्ली पुलिस सुरक्षा इंतजाम
भारत बंद को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं. वहीं भारत बंद का कहीं असर देखने को मिला तो कहीं इसका जरा सा भी असर नहीं दिखा.
किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर बाजारों में देखने को नहीं मिल रहा है, दक्षिण दिल्ली स्थित लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट में भी सभी दुकाने हमेशा की तरह खुली हुई है और व्यापार सुचारू रूप से चल रहा है. ईटीवी भारत की टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए इस मार्केट में पहुंची और मार्केट में मौजूद अलग-अलग व्यापारियों से बातचीत की.
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर की ओर आज भारत बंद का असर दिखाई दे रहा है. जो दुकान ज्यादातर खुली रहती थीं, वह आज बंद हैं और स्थानीय दुकानदार किसानों के समर्थन में अपनी दुकानें बंद कर उनका साथ दे रहे हैं. बता रहे हैं कि अपनी मर्जी से दुकान बंद कर किसानों का समर्थन कर रहे है.