नई दिल्ली: पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने पिछले सप्ताह पंजाबी बाग के सबवे का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने पाया कि सबवे की हालत बेहद खराब है. सबवे में लाइट खराब थी. कोई भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे. फर्श टूटा था. वायर लटक रही थी. हर तरफ गंदगी थी. सबवे का हाल देखने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ने दिल्ली के सभी पीडब्ल्यूडी इंजीनियर की मीटिंग बुलाई. मीटिंग में इंजीनियरों को एक माह के भीतर सभी सबवे को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.
मिशन मोड में ठीक किया जाएगा सबवे: आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सभी सबवे को ठीक करने के लिए मिशन मोड में अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान सबवे के अंदर प्रॉपर लाइटिंग की जाएगी, ताकि सबवे में दाखिल होने पर महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. हर सबवे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके कंट्रोल के लिए एक कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा. हर ब्लाइंड स्पोर्ट पर कांवेक्स मिरर लगाए जाएंगे, जिससे पता चलेगा कि कोई असमाजिक तत्व सबवे में तो नहीं है.