दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ठंड को देखते हुए 14 जनवरी तक नोएडा के सभी स्कूल रहेंगे बंद - स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति

NCR में ठंड की वजह से तापमान लगातार लुढ़कता जा रहा है. इसके कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बेहद कम हो रही है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला यानी नोएडा में स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों को छुट्टी का आदेश दिया गया है.

ncr news
नोएडा के सभी स्कूल रहेंगे बंद

By

Published : Jan 4, 2023, 5:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली एनसीआर में सर्दियां तेजी से बढ़ रही है. ठंड की वजह तापमान लुढ़कता जा रहा है. इस वजह से नौनिहालों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतें आ रही है. ऐसे में बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए राज्‍य प्रशासन ने स्‍कूलों में सर्दी का छुट्टियों का ऐलान क‍िया है. दरअसल, बच्चे ठंड की वजह से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने आगामी 14 जनवरी तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही कुछ कक्षाओं के समय सारणी में परिवर्तन किया गया है.

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एनसीआर में शीतलहर को देखते हुए सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 8वीं क्लास तक के बच्चों की 14 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. अगर इसके बाद भी ठंड बढ़ती है तो इसके अनुसार समीक्षा कर आदेश दिया जाएगा. इसके साथ ही 9वीं और 12वीं तक के बच्चों के स्कूल के समय को बदल दिया गया है.

नोएडा के सभी स्कूल रहेंगे बंद

सीनियर क्लास के बच्चों के स्कूल का समय 8 :50 से बजे से दोपहर 2:50 बजे तक का समय था. अब 10 से 2 बजे तक का सीनियर क्लास के बच्चों का स्कूल का समय किया गया है. जूनियर स्कूल संचालक ऑन लाइन क्लास कराएंगे, यह आदेश 3 जनवरी को जारी किया गया था. स्कूल की तरफ से अभिभावकों को यह जानकारी दी गई है कि उनके बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली कंझावला केसः PM रिपोर्ट में खुलासा, अंजलि ने नहीं पी थी शराब, कल सहेली ने कहा था- नशे में थी

इससे पहले गाजियाबाद जिला प्रशासन ने भी स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया था. यहां के तमाम सरकारी और निजी स्कूलों को सुबह 9 बजे से खोलने के आदेश दिए थे. गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा था कि सभी बेसिक, माध्यमिक विद्यालय, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालय और परिषदीय स्कूलों के खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें :देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट किए गए ऋषभ पंत, कोकिलाबेन अस्पताल में होगा इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details