नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली एनसीआर में सर्दियां तेजी से बढ़ रही है. ठंड की वजह तापमान लुढ़कता जा रहा है. इस वजह से नौनिहालों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतें आ रही है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य प्रशासन ने स्कूलों में सर्दी का छुट्टियों का ऐलान किया है. दरअसल, बच्चे ठंड की वजह से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने आगामी 14 जनवरी तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही कुछ कक्षाओं के समय सारणी में परिवर्तन किया गया है.
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एनसीआर में शीतलहर को देखते हुए सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 8वीं क्लास तक के बच्चों की 14 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. अगर इसके बाद भी ठंड बढ़ती है तो इसके अनुसार समीक्षा कर आदेश दिया जाएगा. इसके साथ ही 9वीं और 12वीं तक के बच्चों के स्कूल के समय को बदल दिया गया है.
सीनियर क्लास के बच्चों के स्कूल का समय 8 :50 से बजे से दोपहर 2:50 बजे तक का समय था. अब 10 से 2 बजे तक का सीनियर क्लास के बच्चों का स्कूल का समय किया गया है. जूनियर स्कूल संचालक ऑन लाइन क्लास कराएंगे, यह आदेश 3 जनवरी को जारी किया गया था. स्कूल की तरफ से अभिभावकों को यह जानकारी दी गई है कि उनके बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेगी.