दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'अपने इलाके को जीत कर बीजेपी की झोली में डालें पदाधिकारी'

राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने विस्तारकों की बैठक बुलाई. इस बैठक में विस्तारकों से उनके इलाके में बारे में जानकारी ली गई, साथ ही अपने-अपने इलाके में ठीक से काम करने के निर्देश भी दिए गए.

विस्तारकों की बैठक

By

Published : Nov 20, 2019, 2:19 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 7:43 AM IST

नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने संगठन को और ज्यादा गति देने के लिए मंगलवार को अपने सभी 7 लोकसभा विस्तार को और विधानसभा के लिए बनाए गए 71 विस्तारकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यशाला को संबोधित किया.

'जन-जन को करना है प्रभावित'
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संतोष ने कहा कि विस्तारक पार्टी के रीड की हड्डी होता है. उसका दलगत राजनीति से कोई सरोकार नहीं होता. लेकिन केंद्र सरकार की नीतियों और दिल्ली सरकार की नाकामियों को घर-घर तक पहुंचाने में वह मील का पत्थर साबित होगा.

संतोष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर क्षेत्र का कोई भी हिस्सा बिना संपर्क करें नहीं छोड़ना है. छोटी-छोटी गलियों में दुकान करने वाले से लेकर चाय, नाई, मोची की दुकान तक हमें संपर्क बनाकर उन्हें बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करना है. उन्हें दिल्ली की खस्ताहाल के बारे में जन-जन को बताना है.

केंद्र सरकार की नीतियों का बखान
वहीं पार्टी के उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू ने केंद्र सरकार की सफल नीतियों और केजरीवाल सरकार की विसफलताओं की चर्चा करते हुए कहा कि आज दिल्ली में न साफ पानी है, ना साफ हवा और ना ही ठीक सड़कें हैं. लोगों का बुरा हाल है. लेकिन दिल्ली सरकार आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में उलझी पड़ी है.

केंद्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों को रोकने का काम लगातार कर रही है. मामला चाहे गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की हो या आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज देने का, बीजेपी कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. जिससे विधानसभा चुनाव में केजरीवाल का सूपड़ा साफ हो सके.

पार्टी के संगठन महामंत्री सिद्धार्थ ने भी विस्तारकों को माइक, मंच और माला से दूर रहने की नसीहत दी. उन्हें जिस विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है उसे जीत कर बीजेपी की झोली में डालने को कहा है.

Last Updated : Nov 20, 2019, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details