दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

24 जनवरी को सदन में हमारे सभी पार्षद कार्यसूची का पालन करते हुए हिस्सा लेंगे : दुर्गेश पाठक - आप विधायक दुर्गेश पाठक

आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने एक सपना देखा है कि दिल्ली एक साफ और अत्याधुनिक राज्य बने. हम सभी लोग मिलकर उस सपने को पूरा करने में जुटेंगे. भाजपा से हमारी यही विनती है कि वह भी इस कार्यसूची का सम्मान करते हुए सदन को उसी आधार पर चलने दे. भारत के संविधान का पूरी तरह से पालन करें और उसमें पूरी तरह से सहयोग करें.

आप विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक
आप विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक

By

Published : Jan 23, 2023, 7:14 PM IST

नई दिल्ली: ‘आप’ विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम की कार्यसूची से पूरी तरह सहमत है. 24 जनवरी को होने वाले सदन में हमारे सभी पार्षद कार्यसूची का पालन करते हुए भाग लेंगे. सदन में पहले पार्षदों फिर मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और अंत में स्थाई समिति के 6 सदस्यों का चुनाव होगा. भाजपा से विनती है कि वह भी इस कार्यसूची का पालन करते हुए चुनाव की प्रक्रिया में पूरा सहयोग करे. आज एमसीडी ने भी माना कि आम आदमी पार्टी बिल्कुल सही थी. उन सभी चीजों के आधार पर कार्यसूची जारी की है. हम पहले दिन से कह रहे हैं कि संविधान और डीएमसी एक्ट के आधार पर चुनाव कराइए तो हमें कोई आपत्ति नहीं है.

ये भी पढ़ेंः Siwan Hooch Tragedy : बिहार के सिवान में मरने वालों की संख्या हुई 7, कई गंभीर.. 12 गिरफ्तार

दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने एक सपना देखा है कि दिल्ली एक साफ और अत्याधुनिक राज्य बने. हम सभी लोग मिलकर उस सपने को पूरा करने में जुटेंगे. भाजपा से हमारी यही विनती है कि वह भी इस कार्यसूची का सम्मान करते हुए सदन को उसी आधार पर चलने दे. भारत के संविधान का पूरी तरह से पालन करें और उसमें पूरी तरह से सहयोग करें.

दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि आम आदमी पार्टी इस कार्यसूची में लिखे एक-एक शब्द का पालन करेगी. उसमें लिखा है कि पहले पार्षद और फिर मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा. उसके बाद मेयर और फिर डिप्टी मेयर का निर्वाचन होगा. हम उससे भी सहमत हैं. उसके बाद स्थाई समिति के 6 सदस्यों का चुनाव होगा. हम इससे पूरी तरह से सहमत हैं.

ये भी पढ़ेंः 3 idiots inspired man Sonam Wangchuk : सोनम वांगचुक ने पीएम मोदी से की अपील, बोले- सब कुछ ठीक नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details