दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनाधिकृत कॉलोनियों के फैसले पर पीएम का आभार जताएंगे BJP सांसद - दिल्ली भाजपा

अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के फैसले को लेकर दिल्ली बीजेपी सांसद पीएम मोदी का आभार जताएंगे. इसके लिए सभी सांसद और अनाधिकृत कॉलोनियों के RWA के पदाधिकारी और सदस्य पीएम मोदी से आज मुलाकात करेंगे.

दिल्ली बीजेपी के सभी सांसद

By

Published : Nov 8, 2019, 7:36 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताने के लिए शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी के सभी सांसद प्रधानमंत्री आवास पर जाएंगे. ये सभी सांसद दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के संबंध में केंद्रीय कैबिनेट के फैसले पर अपना आभार जताएंगे. इसमें अनाधिकृत कॉलोनियों के आरडब्ल्यू के कुछ पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल होंगे.

पीएम का आभार जताएंगे दिल्ली बीजेपी सांसद

प्रधानमंत्री ने दोपहर 3 बजे का समय दिया

प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले शुक्रवार दोपहर 2 बजे सभी पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय पर इकट्ठा होंगे. वहां से वे सांसदों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने जाएंगे. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे मिलने का समय दिया है. बता दें कि राजधानी में करीब 1797 अनाधिकृत कॉलोनियां है. कुछ समय पूर्व केंद्र सरकार इन कॉलोनियों को नियमित करने के लिए मंत्रालय में सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति बनाई थी. लेकिन इस बारे में जब दिल्ली सरकार से राय मांगी गई तो कहा गया कि उन्हें ऐसी कॉलोनियों की मैपिंग करने में कम से कम 2 साल का समय लग जाएगा. जिसके बाद केंद्र ने अपने स्तर पर काम शुरू किया था.

बड़ा वोट बैंक

चुनावी वर्ष में दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का केंद्र सरकार का फैसला भाजपा के लिए तुरूप का पत्ता साबित हो सकता है. दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनी के मुद्दे को उछाल कर सियासत करना नई बात नहीं है. सच तो यह है कि यह अनाधिकृत कॉलोनियां हर राजनीतिक पार्टी के लिए एक बड़ा वोट बैंक है. चाहे दिल्ली सरकार हो या नगर निगम की सत्ता वहां तक पहुंचने का रास्ता अनाधिकृत कॉलोनियों से होकर ही गुजरता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details