नई दिल्ली/प्रयागराजःबीजा नियमों का पालन न करने के आरोप में फंसे इंडोनेशिया और थाईलैंड के जमातियों को कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है. इसके बाद इन सभी को उनके देश भेजा जा रहा है. इसी क्रम में इंडोनेशिया के सातों जमाती अब अपने देश लौट रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली से उनकी फ्लाइट बताई जा रही है. प्रयागराज पुलिस ने उनके पासपोर्ट और दस्तावेज लौटा दिए हैं. वहीं थाइलैंड के जमाती अभी करेली के एक मस्जिद में शरण लिए हैं. इनके वकील ने बताया कि इनका टिकट होने पर इन्हें भी थाईलैंड भेज दिया जाएगा.
वीजा नियमो का उलंघन किया था
साल 2020 में दिल्ली के मरकज निजामुद्दीन से प्रयागराज लौटे 30 जमातियों में 7 इंडोनेशिया और 9 थाईलैंड के जमातियों भी शामिल थे. इन पर बीजा नियमों का उल्लंघन और जिले में कोरोना फैलाने का आरोप लगाया गया था. साथ ही सभी जमातियों को और शाहगंज स्थित अब्दुलाह मस्जिद के कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया था.
21 अप्रैल को नैनी जेल भेजे गए थे जमाती
इस बीच शाहगंज पुलिस ने वीजा नियमों का पालन न करने और संक्रमण फैलाने के आरोप में सातों इंडोनेशियाई जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था. 21 अप्रैल 2020 को उन्हें नैनी जेल भेज दिया गया. पांच महीनों के बाद सितंबर 2020 को जमातियों को जमानत पर रिहा किया गया. जमानत पर छूटने के बाद उन्हें अब्दुलाह मस्जिद में ही शरण दी गई थी.