नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली की रोहिणी विधानसभा के रोहिणी- 32 (N) वार्ड में एमसीडी चुनाव को लेकर तमाम दलों ने खूब जोर आजमाइश की है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम की वार्ड-32(N) रोहिणी सीट पर भी AAP की साख दांव पर लगी है. यहां से आप ने बवाना के पूर्व विधायक रामचंद्र को प्रत्याशी बना रखा है, जिनके खिलाफ कांग्रेस ने मेमवती बरवाला और बीजेपी से राकेश गोयल को उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.
क्यों खाली हुई थी सीट
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड रोहिणी-सी (32 एन) वार्ड दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के पहले से ही खाली है. रोहिणी-सी (32 एन) वार्ड के बसपा पार्षद जय भगवान ने फरवरी 2020 में हुए विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी और आम आदमी पार्टी ने उनको विधानसभा में टिकट भी दे दिया था, जिसमें उनको जीत हासिल हुई और वे दिल्ली विधानसभा पहुंच गए. इसके बाद से ही ये सीट खाली है.
एक नजर में
- 2020 विधानसभा चुनाव के पहले से सीट खाली
- पार्षद जय भगवान विधानसभा चुनाव में बने विधायक
- आप की तरफ से पूर्व विधायक रामचंद्र मैदान में
- कांग्रेस ने मेमवती बरवाला और बीजेपी से राकेश गोयल को उतारा
- आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है
पढ़ें-कल्याणपुरी में किसका होगा कल्याण, इन दो पार्टियों में कांटे की टक्कर !