दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया:ऑडिटोरियम, सेमिनार हॉल की सभी बुकिंग रद्द, कोरोना कंट्रोल कमेटी गठित

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने छात्रों को घर पर ही रहने की सलाह दी है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि किसी भी अकादमिक कार्य, लाइब्रेरी या लेबोरेटरी में काम करने के लिए जब छात्र को बहुत ही जरूरी हो तो ही वह कैंपस आएं.

जामिया यूनिवर्सिटी के सभी कार्यक्रम की बुकिंग कैंसिल
जामिया यूनिवर्सिटी के सभी कार्यक्रम की बुकिंग कैंसिल

By

Published : Apr 9, 2021, 5:31 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने छात्रों को घर पर ही रहने की सलाह दी है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि किसी भी अकादमिक कार्य, लाइब्रेरी या लेबोरेटरी में काम करने के लिए जब छात्र को बहुत ही जरूरी हो तो ही वह कैंपस आएं.

जामिया यूनिवर्सिटी के सभी कार्यक्रम की बुकिंग कैंसिल

ये भी पढ़ें-झारखंड की एक बच्ची को DCW ने किया रेस्क्यू, नौकरानी के रूप में कराया जा रहा था काम

विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. कैंपस में प्रवेश से पहले सभी का थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन अनिवार्य है. इसके अलावा आगामी सभी कार्यक्रम को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नॉन कोविड सर्विस तत्काल प्रभाव से बंद



गठित की गई कोरोना कंट्रोल कमिटी
वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सभी को कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करना होगा. साथ ही कहा गया है कि कैंपस में मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा.

वहीं अगले आदेश तक कॉन्फ्रेंस हॉल, ऑडिटोरियम, सेमिनार हॉल आदि की बुकिंग को रद्द कर दिया गया है. साथ ही चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम ए. खान की अध्यक्षता में एक कोरोना कंट्रोल कमिटी भी गठित की गई है जिसमें डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर मेहताब आलम, डीन फैकल्टी ऑफ नेचुरल साइंस, सुरक्षा सलाहकार, प्रिंसिपल जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डिप्टी डायरेक्टर रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी आदि शामिल हैं.


वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी को सतर्क और सरकार के द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details