नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है. सबसे ज्यादा चिंता 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए है. आपको बता दें कि वैक्सीन के अभाव में इस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन वाले सभी सेंटर्स बंद कर दिए गए हैं. कल सुबह 9 सेंटर्स की 12 साइट्स पर इस आयु वर्ग का वैक्सीनेशन हुआ था. बुधवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन (Vaccination Bulletin) जारी करते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने केंद्र सरकार से वैक्सीन सप्लाई की अपील की. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में अब किसी भी आयु वर्ग के लिए को-वैक्सीन (co vaccine) नहीं बची है.
18+ को लग चुकी है 8.13 लाख डोज
आपको बता दें कि दिल्ली में अभी 18+ के लिए सिर्फ 3790 डोज वैक्सीन बची है. 18 से 44 आयु वर्ग को दिल्ली में बीते 13 दिन से को-वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है और मंगलवार से कोविशील्ड (covishield) लगना भी करीब बंद हो गया था. इस आयु वर्ग के लिए दिल्ली को अब तक 8,17,690 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 8,13,900 डोज का इस्तेमाल हो चुका है और 3790 डोज वैक्सीन ही बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 1160 डोज हैं और कोविशील्ड के 2630 डोज हैं. 45 साल से ज्यादा उम्र वालों की बात करें, तो इनके लिए को-वैक्सीन अब खत्म हो गई है.
45+ के लिए बची है 12 दिन की कोविशील्ड
45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए दिल्ली को अब तक 47,44,250 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से 44,45,710 डोज का इस्तेमाल किया जा चुका है और अब 2,98,540 डोज वैक्सीन बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 5910 डोज हैं और 2,92,630 डोज कोविशील्ड बची है. अभी इस आयु वर्ग के लिए जो स्टॉक है, इससे इन्हें अगले 12 दिन कोविशील्ड लगाई जा सकती है. 25 मई को पूरी दिल्ली में 43,824 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके बाद दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 51,91,021 हो गया है.
यह भी पढ़ेंः-वैक्सीन की किल्लत पर बोले CM केजरीवाल, टीम इंडिया बनकर काम करने की जरूरत