दरअसल आम आदमी पार्टी के चांदनी चौक विधायक अलका लांबा ने शहीद की एक बेटी की रोते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह है पुलवामा आतंकी हमले में शहीद की बेटी-बुजुर्ग पिता और कच्चा घर, जिसकी छत्त भी घास फुस की है. ( ... कम से कम देश के लिए सरहद पर लड़ रहे जवानों के घरों की छत्त तो पक्की करवा दीजिये... खाने (दाल याद है?) और वर्दी को लेकर तो वह पहले भी शिकायत कर सरकार की मार झेल रहा है.
'देश के लिए सरहद पर लड़ रहे जवानों के घर तो पक्का करवा दीजिए'
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इस हमले के बाद जहां एक ओर सभी राजनीतिक दल केंद्र सरकार के साथ खड़ी दिखाई दे रही है. वहीं उनके नेता सरकार को भी कोसते दिखाई दे रहे हैं.
अलका लांबा
दरअसल अलका लांबा ने अपने ट्वीट के जरिए उस घटना को याद किया है जिसमें बीएसएफ के जवान तेज बहादुर ने खाने की गुणवत्ता को लेकर वीडियो वायरल किया था और सरकार से सवाल किये थे. जिसके बाद उस पर सख्त कार्रवाई की गई थी.
Last Updated : Feb 16, 2019, 10:57 PM IST