नई दिल्ली:अलका लांबा ने ट्वीट कर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. अलका लांबा ने कहा कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है और भारत के प्रधानमंत्री ने RBI से कर्ज़ लेकर कैरेबियन देश को 1000 करोड़ रुपया दे दिया.
'प्रधानमंत्री ने कर्ज लेकर कैरेबियन देश को दिए 1000 करोड़, कहां तक जायज है' - पीएम मोदी ने किया ऐलान
अलका लांबा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि देश आर्थिक मंदी है और भारत के प्रधानमंत्री ने कैरेबियन देश को 1000 करोड़ दे दिए.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैरेबियाई समुदाय के 15 सदस्यों के समूह कैरीकॉम से मुलाकात की. यहां पर पीएम मोदी पर्यावरण बचाने के लिए 1000 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है.
अलका लांबा ने किया ये ट्वीट
इस पर अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि भारत की राजधानी दिल्ली हर बार बन जाती है गैस चैम्बर. विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे अधिक शहर भारत में ही हैं. फिर भी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे भारत के प्रधानमंत्री ने RBI से कर्ज़ लेकर कैरेबियन देश को दिए 1000 करोड़ रुपये. कहां तक जायज है?