दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनाधिकृत कॉलोनी: जनता तो बहाना है, सत्ता को कब्ज़ाना है- अलका लांबा - unauthorised colonies in delhi latest news today

दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इस चुनाव से प्रेरित बताया है. अलका लांबा ने ट्वीट कर जानिए क्या कहा.

प्रधानमंत्री मोदी और अलका लांबा

By

Published : Oct 23, 2019, 6:21 PM IST

नई दिल्ली: एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का ऐलान किया. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल मोदी सरकार के इस फैसले को चुनाव से प्रेरित बता रहे हैं.

दरअसल आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई अलका लांबा ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल के उस ट्वीट को रि-ट्वीट पर कमेंट किया है. जिसमें विजय गोयल ने कहा कि 1797 अनाधिकृत कॉलोनियों में रहनेवाले 50 लाख लोगों के लिए खुशखबरी है. मोदी सरकार ने इनको नियमित करने (ऑनरशिप राइट) देने की घोषणा की. साल 2008 से हम लगातार इसके लिए संघर्ष कर रहे थे कि इन कॉलोनियों को नियमित किया जाए, किंतु केजरीवाल सरकार सिर्फ इसमें अड़ंगे लगाती रही. मोदी है तो मुमकिन है.

अलका लांबा ने कसा तंज
वहीं विजय गोयल के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए अलका लांबा ने ट्वीट किया कि जब यह काम केंद्र सरकार को ही करना था तो 2014 में ही क्यों नहीं कर दिया? क्यों अब तक 50 लाख लोगों की गर्दन पर तलवार टांगे रखी? BJP ने आज जनता के लिए नहीं बल्कि दिल्ली की सत्ता हथियाने के लिए चुनावों से कुछ महीने पहले इसकी घोषणा की है. जनता तो बहाना है, सत्ता को कब्ज़ाना है.

विजेंद्र गुप्ता ने पीएम को दी बधाई
वहीं इस मामले पर नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. साथ ही ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली की 1750 अनधिकृत कॉलोनियों के 40 लाख लोगों को मालिकाना हक़ देकर नियमित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का हार्दिक अभिनन्दन व आभार. गरीबों के अपने घर का सपना हुआ पूरा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details