दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अलका लांबा ने की BJP की तारीफ, बोलीं- ऐसे समय में एक अच्छा फैसला लिया - Aam Aadmi Party

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने ऐसे समय में एक अच्छा फैसला लिया. बेहतर होता पुलवामा हमले के बाद भी BJP "मेरा बूथ सबसे मजबूत" और PM मोदी जी अपनी चुनावी जनसभाओं को स्थगित कर पाते, देश और शहीदों के परिवार वालों में एक अच्छा संदेश जाता पर दुःखद ऐसा हो ना सका.

अलका लांबा ने की BJP की तारीफ, बोलीं- ऐसे समय में एक अच्छा फैसला लिया

By

Published : Mar 18, 2019, 1:35 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक विधायक अलका लांबा ने भारतीय जनता पार्टी के उस फैसले का स्वागत किया है. जिसके तहत भाजपा आज गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन को लेकर अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने ऐसे समय में एक अच्छा फैसला लिया. बेहतर होता पुलवामा हमले के बाद भी BJP "मेरा बूथ सबसे मजबूत" और PM मोदी जी अपनी चुनावी जनसभाओं को स्थगित कर पाते, देश और शहीदों के परिवार वालों में एक अच्छा संदेश जाता पर दुःखद ऐसा हो ना सका.

अलका लांबा ने की BJP की तारीफ, बोलीं- ऐसे समय में एक अच्छा फैसला लिया

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से विपक्ष मोदी सरकार पर ये आरोप लगाता रहा है कि हमले के दिन ही मोदी जी शूटिंग में व्यस्त थे. साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आतंकी हमले के दिन चुनावी भाषण दे रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details