दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'विकास का बजा बाजा, 2019 में पाकिस्तान के नाम पर ही जीतने की तमन्ना है?' - indo pak relation

अलका लांबा ने लिखा कि कोई बता सकता है कि भारत आज चीन के मुकाबले इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन, वाटरवेज प्रोजेक्ट्स में कहां खड़ा है? या फिर 2019 में पाकिस्तान के नाम पर ही जीतने की तमन्ना है?

'विकास का बजा बाजा, 2019 में पाकिस्तान के नाम पर ही जीतने की तमन्ना है?'

By

Published : Mar 5, 2019, 12:02 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक विधायक अलका लांबा ने एक ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 2019 में पाकिस्तान के नाम पर ही लोकसभा का चुनाव जीतने की तमन्ना है.

दरअसल अलका लांबा ने विदेशी मीडिया एक ट्वीट को रि-ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि सरकारी काम की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन 2019 में बुनियादी ढांचे के निवेश का विस्तार करेगा, जिसमें 800 बिलियन युआन (रेलवे के निर्माण में 119 बिलियन डॉलर) और सड़क निर्माण और जलमार्ग परियोजनाओं में 1.8 ट्रिलियन युआन (268 बिलियन डॉलर) शामिल हैं.

'विकास का बजा बाजा, 2019 में पाकिस्तान के नाम पर ही जीतने की तमन्ना है?'

जिस पर अलका लांबा ने लिखा कि कोई बता सकता है कि भारत आज चीन के मुकाबले इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन, वाटरवेज प्रोजेक्ट्स में कहां खड़ा है? या फिर 2019 में पाकिस्तान के नाम पर ही जीतने की तमन्ना है? विकास का बज गया बाजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details