नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अलका लांबा ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' कहा है.
'Father of the Nation जैसे टाइटल इम्पोर्ट नहीं किए जा सकते, कुर्बानी से मिलते हैं' - राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान
प्रधानमंत्री मोदी के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान पर तंज कसते हुए अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि Father of the Nation जैसे टाइटल अमेरिका या किसी दूसरे देशों से इम्पोर्ट नहीं किए जा सकते, इसे तो भारत की मिट्टी में अपने खून को मिलाकर, कुर्बानियों से हासिल किया जा सकता है.
अलका लांबा ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर कहा, 'भाजपा के चापलूस मंत्री और नेता हम भारतीयों पर प्रेसिडेंट ट्रंप की कही बात थोपेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी जी को अपना...मानो. नहीं मानने पर हम भारतीय नहीं हो सकते. ऐसे में हम भारतीयों का जवाब देना तो बनता है,...होंगे BJP वालों के लिए, हमारे लिए तो बस परिधानमंत्री हैं.'
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में अलका ने लिखा कि Father of the Nation जैसे टाइटल अमेरिका या किसी दूसरे देशों से इम्पोर्ट नहीं किए जा सकते, इसे तो भारत की मिट्टी में अपने खून को मिलाकर, कुर्बानियों से हासिल किया जा सकता है. जोकि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने भारत की मिट्टी में मिलकर कमाया है. इसे छीन पाना नामुमकिन है.