दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'भारत की पहचान आज भी गांधी-नेहरू से है, गोडसे-सावरकर से नहीं' - प्रधानमंत्री मोदी के ह्यूस्टन में हाउदी मोदी कार्यक्रम

आम आदमी पार्टी के बागी विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम हाउदी मोदी पर तंज कसा है.

अलका लांबा ने पीएम मोदी के कार्यक्रम पर कसा तंज etv bharat

By

Published : Sep 23, 2019, 2:47 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अलका लांबा ने प्रधानमंत्री मोदी के ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपने बगल में खड़ा कर अमरीका ने गांधी और नेहरु को याद किया. उन्हें महान बताया, लोकतंत्र का प्रणेता बताया और मानव अधिकारों का रक्षक बताया. कुछ समझे? कि क्या संदेश दिया? भारत की पहचान आज भी गांधी, नेहरू हैं. गोडसे सावरकर नहीं. भारत माता की जय.

बता दें कि रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए, उन्हें एक महान व्यक्ति और एक महान नेता बताया. साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध पहले से अधिक मजबूत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details