नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी की बागी विधायक अलका लांबा ने एक बार फिर से ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी का चाल-चरित्र-चेहरा अब पूरी तरह से दुनिया के सामने आ गया है. बेटी बचाओ का नारा तो बहाना था, दामन पर लगे पाप को मिटाना था. दिल्ली में बीजेपी नेता पत्नी को सभी के बीच पीटता है, विधायक सेंगर बलात्कार में जेल गया, आज संघी-पूर्व सासंद भी बेटी के रेप में गिरफ्तार हुआ. धिक्कार है BJP.
'बीजेपी का चाल-चरित्र-चेहरा अब पूरी तरह से दुनिया के सामने आ गया है' - अलका लांबा का ट्वीट
अलका लांबा ने एक बार फिर से ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल-चरित्र-चेहरा अब पूरी तरह से दुनिया के सामने आ गया है.
भाजपा नेता ने पूर्व पत्नी को मारा चांटा
बता दें कि दिल्ली में भाजपा दफ्तर के बाहर दक्षिण दिल्ली नगर निगम की पूर्व मेयर सरिता चौधरी के पति आजाद सिंह ने सबके सामने थप्पड़ मारा. इस मामले पर सख्ती दिखाते हुए बीजेपी ने आज़ाद सिंह को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. हालांकि, आजाद सिंह और सरिता चौधरी का तलाक हो चुका है.
14 दिन की हिरासत में चिन्मयानंद
वहीं उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर यौन शोषण मामले में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को शुक्रवार को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.