दिल्ली

delhi

दिल्ली में नि:शुल्क पानी की कालाबाजारी कर रहे हैं टैंकर माफिया: अलका लांबा

By

Published : Jan 16, 2020, 7:42 PM IST

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चांदनी चौक विधानसभा की पूर्व विधायक अलका लांबा ने दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में हो रही है पानी की कालाबाजारी.

alka lamba slams delhi government on free water issue
अलका लांबा ने दिल्ली सरकार पर निशुल्क पानी को लेकर बोला हमला

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और चांदनी चौक विधानसभा सीट की पूर्व विधायक अलका लांबा ने गुरुवार को दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा सप्लाई किए जा रहे नि:शुल्क पानी की कालाबाजारी, पानी माफियाओं द्वारा की जा रही है और आम आदमी पार्टी के नेता सब जान कर भी चुप बैठे हैं.

अलका लांबा ने दिल्ली सरकार पर निशुल्क पानी को लेकर बोला हमला

'पानी के टैंकरों से की जा रही कालाबाजारी'
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चांदनी चौक विधानसभा की पूर्व विधायक अलका लांबा ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा कहने को तो 20 हजार लीटर पानी दिल्ली वासियों को निशुल्क प्रति महीने दिया जा रहा है. लेकिन उसका हिसाब नहीं रखा जाता. जिस कारण चांदनी चौक विधानसभा में कई ऐसे टैंकर माफिया है जिनके द्वारा निशुल्क मिलने वाले पानी को कमर्शियल रूप में बेचा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सब कुछ जानने के बावजूद भी टैंकर माफियाओं पर आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. जिस कारण दिल्ली सरकार को कई लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. लेकिन फिर भी दिल्ली के तमाम नेता चुप्पी साधे बैठे हैं.

'हरियाणा सरकार का बकाया है कई हजार करोड़'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अलका लंबा ने कहा कि दिल्ली सरकार पानी के मुद्दे पर अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन हकीकत यह है कि दिल्ली सरकार को कई हजार करोड़ रुपये हरियाणा सरकार को देने हैं और उनके पास बकाया चुकाने के लिए पैसा नहीं है. वाहवाही लूटने के लिए इनके द्वारा फ्री की योजनाएं तो शुरू की जा रही है. लेकिन दूसरे राज्यों को बकाया देने के लिए इनके पास पैसा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details