नई दिल्ली: अलका लांबा ने एक मोबाइल नंबर को ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही एक बदतमीजी और धमकी से भरे मैसेज का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है.
अलका लांबा ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से लगाई मदद की गुहार - अलका लांबा ने मदद मांगी
अलका लांबा ने धमकी भरे मैसेज का एक स्क्रीन शॉट और उससे जुड़े मोबाइल नंबर को ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
दरअसल अलका लांबा ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि दिल्ली पुलिस क्या ऐसे लोगों 9999360961 का कुछ हो सकता है? जब मेरी जैसी महिलाओं को कोई रात दिन बिना पुलिस-कानून के डर से धमका-परेशान कर सकता है. ऐसे में सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि यह शख्स आम लड़कियों को कितना परेशान करता होगा, वो तो कुछ बोलती भी नहीं होगीं.
अलका लांबा ने ट्वीट के साथ ही एक स्क्रीन शॉट भी डाला है, जिसमें एक नंबर से मैसेज आया है. जिसमें लिखा है... आप कोई लीडर नहीं हो सकती हो, साथ ही धमकी भी दी है.