नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सदस्य और चांदनी चौक से विधायक रही अलका लांबा ने शनिवार को आधिकारिक रूप से कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया
बता दें कि अलका लांबा लंबे समय तक पहले भी कांग्रेस पार्टी में रही चुकी हैं और बीते विधानसभा चुनाव में वह आम आदमी पार्टी का दामन थाम कर चांदनी चौक से विधायक बनी. लेकिन आपसी विवाद के चलते उन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस में जाने का फैसला किया.