नई दिल्ली: AAP की बागी विधायक अलका लाम्बा ने कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. चांदनी चौक से AAP विधायक अलका लाम्बा मंगलवार दोपहर सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर पहुंचीं और उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष से मुलाकात की. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अलका लांबा कांग्रेस की ओर वापसी कर सकती है.
AAP की बागी विधायक अलका लाम्बा ने सोनिया गांधी से की मुलाकात - आम आदमी पार्टी
AAP की बागी विधायक अलका लाम्बा ने कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.
AAP की बागी विधायक अलका लाम्बा ने सोनिया गांधी से की मुलाकात
इससे पहले भी अलका सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुकी हैं. ये मुलाकात लोकसभा चुनावों से पहले हुई थी. तब भी ये खबर निकल कर सामने आई थी कि अलका कांग्रेस ज्वाइन कर सकती है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक टिकट को लेकर बात नहीं बन पाई थी.
बता दें इसी साल मार्च महीने में चांदनी चौक सीट से विधायक अलका लांबा ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी से दोबारा जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात होगी। हालांकि, तब अलका लांबा ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस की ओर से अभी कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.
Last Updated : Sep 3, 2019, 12:56 PM IST