नई दिल्ली:चांदनी चौक सीट से 'आप' विधायक अलका लांबा ने अब केजरीवाल सरकार के खिलाफ कैट्स एंबुलेंस कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे भूख हड़ताल का समर्थन किया है. साथ ही केजरीवाल सरकार का विरोध जताते हुए कहा कि आखिर दिल्ली सरकार उनके साथ ऐसा अन्याय क्यों कर रही है. दरअसल कैट एंबुलेंस सेवा के सैकड़ों कर्मचारी करीब 2 महीने से मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के पास धरने पर हैं. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनकी हड़ताल गैर-कानूनी है.
'3 महीने से वेतन नहीं, 60 दिन से भूख हड़ताल...', कैट एंबुलेंस कर्मचारियों के समर्थन में अलका लांबा
'आप' विधायक अलका लांबा ने केजरीवाल सरकार का विरोध जताते हुए कहा कि आखिर दिल्ली सरकार कैट एंबुलेंस कर्मचारियों के साथ ऐसा अन्याय क्यों कर रही है.
कैट्स एंबुलेंस कर्मचारियों के साथ बैठी अलका लांबा
अलका लांबा ने किया ट्वीट
इस मामले पर अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि कैट एंबुलेंस कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से उनका मेहनताना- वेतन नहीं मिला. पिछले 60 दिन से भूख हड़ताल पर हैं. 3 गंभीर कर्मचारी अस्पताल ले जाए गए हैं. आखिर दिल्ली सरकार उनके साथ ऐसा अन्याय क्यों कर रही है? मेरी मांग है कि उनकी जायज मांगों को जल्द माना जाए और उनके वेतन दिए जाएं.