इस पर अलका लांबा ने लिखा कि- बेशर्मी की भी हद होती है, शहीद की अंतिम यात्रा को भी BJP के नेताओं ने अपने चुनावी रथ यात्रा में बदल दिया😡. ऐसे दुःखद समय में भी कोई प्रचारमंत्री (PM) का चुनावी प्रचार नहीं रोक पाया.
'शहीद की अंतिम यात्रा को भी BJP नेताओं ने अपने चुनावी रथ यात्रा में बदल दिया' - प्रचारमंत्री
नई दिल्ली: 40 जवानों की शहादत के बाद उनके पार्थिव शरीर अभी उनके घर नहीं पहुंचे, लेकिन देश के प्रधानमंत्री की तेजी देख ऐसा लग रहा है जैसे बीती बातें बिसार दे की तर्ज पर सबकुछ भूलकर अपने काम पर लौट आए. बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के यवतमाल में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते और अपने भाषण में व्यस्त दिखें.
इसके अलावा एक और ट्वीट करते हुए अलका ने लिखा कि- प्रचारमंत्री (PM) को शहीदों के शव नहीं, बल्कि चुनावी भीड़ दिखती है, कुर्सी का लालच किसी को कितना गिरा देता है, यह आज देखा जा सकता है. देश और विपक्ष एक साथ दिल्ली में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है प्रधानमंत्री मोदी #यवतमाल में उन्हीं के खिलाफ खड़े होकर चुनावी भाषण दे रहे हैं.
गौरतलब हो कि यवतमाल में पीएम मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान पर हमला करते हुए बदला लेने की बात कही. साथ ही शहीदों को याद करते हुए कहा कि इन शहीदों का बलिदान वयर्थ नहीं जाएगा.