दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP बेचारी इंतजार में सूखे जा रही, उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही- अलका - बीजेपी

अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप 2 से अधिक देना नहीं चाहती, कांग्रेस 3 से कम पर कोई समझौता करने के लिये तैयार नहीं. BJP बेचारी इंतजार में सूखे जा रही है, चाह कर भी उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही.

BJP बेचारी इंतजार में सूखे जा रही है, उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही- अलका

By

Published : Apr 1, 2019, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि कांग्रेस ने दिल्ली में 'आप' से गठबंधन से इनकार कर दिया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने दिल्ली में आप से गठबंधन से इनकार किया है. इसे लेकर अलका लांबा ने ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोला है.

अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप 2 से अधिक देना नहीं चाहती, काँग्रेस 3 से कम पर कोई समझौता करने के लिये तैयार नहीं. BJP बेचारी इंतजार में सूखे जा रही है, चाह कर भी उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही.

दरअसल, केजरीवाल कई मौकों पर कांग्रेस से गठबंधन की अपील कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस में गठबंधन पर राय बंटी है. शीला दीक्षित गठजोड़ का विरोध कर रही हैं, वहीं अजय माकन, पीसी चाको समेत कई नेताओं ने गठबंधन की अपील की है.

12 मई को डाले जाएंगे वोट

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत का दौर अब भी जारी है. आम आदमी पार्टी पंजाब और हरियाणा में अधिक सीटें मांग रही है, इसके लिए कांग्रेस तैयार नहीं है. वहीं दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी कांग्रेस को मात्र दो सीटें देना चाहती है. जबकि कांग्रेस कम से कम तीन सीटों की मांग कर रही है.

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. दिल्ली में 12 मई को वोट डाले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details